देव भूमि उत्तराखंड की संस्कृति, खान-पान और दैवीय स्थलों और उत्तराखण्ड के टूरिज्म का परिचय उत्तराखण्ड दर्शन के माध्यम से !

Breaking

(1)प्रदेश सरकार जल्द ही 1000 पटवारियों की भर्ती करने जा रही है। (2) Uttarakhand UBSE Class 12 Board Results 2017 to be Declared on May 30 at uaresults.nic.in (3)अल्‍मोड़ा के चौखुटिया में बादल फटा, दो भवन व आठ मवेशी बहे (4)श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में किया स्नान (5)उत्‍तराखंड: टिहरी और अल्मोड़ा में बादल फटा, देहरादून में आंधी से उखड़े पेड़

Sunday, May 21, 2017

जगत जननी माँ भगवती की रथ यात्रा के बारे में जाने.

उत्तराखंड की धरती देवी,देवताओ की धरती (देव भूमि ) मानी जाती है  यहाँ के लोगो का आज भी अपनी पुरनी मान्यताओं और परम्पराओ मे अटूट विश्वाश है यहाँ लोग सदियों से चली आरही परम्पराओ को आज भी उसी उत्तसाह और लगन से मानते है। जिस तरह ये पहले के समय में मनाई जाती थी1  कहा जाता है की समय के हिसाब से अपनी सहूलियत को देखते हुए लोग अपनी परम्पराओ में आये दिन बदलाव करते रहते है परन्तु उत्तराखंड का ये गॉव आज भी सदियों से चली आ रही यह परम्परा (देवी पूजा ) की रथ यात्रा को उसी दिन और उन्हीं रास्तो(पहाड़ी)  से ले जाते है जिस रस्ते से इनके पूर्वजो ने ये रथ यात्रा प्रारम्भ की थी. चलिए जानते है इस रथ यात्रा के बारे में. दोस्तों ये रथ यात्रा 4किमी. की रथ यात्रा खातेड़ा ग्राम सभा  से माँ सतचुली धाम तक होती है दोस्तों माँ सतचुली का मंदिर जिस पर्वत पर बना है उसका भी अपने आप मे बहुत महत्तव है। इलाके का सबसे उचा पर्वत होने के साथ साथ यह अपने चारो तरफ पवित्र स्थानों से घिरा है। इस के पूर्व दिशा मे माँ अखिलतार्नि का मंदिर, पश्चिम मे माँ हिंगला देवी का मंदिर, उत्तर मे पंचाचूली,उत्तर पश्चिम मे माँ झूमा धुरी,और दकछिन मे बाबा गोरक नाथ
इस पवित्र जगह जाने मे जो आनंद आता है उस का कोई मोल नहीं है । लोग दूर दूर से माँ के पास अपनी मनोकामना ले के आते है । माँ सतचुली के इस मंदिर की अपनी अलग ही महिमा है। मंदिर मे आने के लिए अब सड़क का भी निर्माण् हो चूका है । लोग आशानी से मंदिर तक आ सकते है। सब से उचा पर्वत होने के कारण आप पूरे इलाके को यहाँ से देख सकते है । 
जय माँ सतचुली ।
रथ यात्रा देखने के लिए वीडियो पे क्लिक करे 

Blogger link = udarshan.blogspot.com
 Facbook page= https://www.facebook.com/ukdarshan/?ref=aymt_homepage_panel

No comments:

Post a Comment